कैराना के इन चार स्थानों को हॉटस्पॉट से किया गया मुक्त

2020-05-11 1

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने 4 स्थानों को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। 28 दिन बाद चारों मोहल्ले हॉट स्पॉट से मुक्त हो गए। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गत 13 अप्रैल को कैराना के मोहल्ला शेखबद्दा की एक मस्जिद में बागपत से आए तीन जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर प्रशासन ने मोहल्ला शेखबद्दा कायस्थवाडा, जामा मस्जिद, आलकला व इस्लामनगर देहात को हॉट स्पॉट बनाकर सील कर दिया था। हॉटस्पॉट एरियो में पुलिस द्वारा का लगातार कड़ा पहरा दिया जा रहा था। हॉटस्पॉट एरियो में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। चारों हॉटस्पॉट एरियो में नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर मशीन से लगातार सेनीटाइज भी किया जाता रहा। वहीं हॉट स्पॉट एरियो में रहने वाले लोगों को जरूरत के सामानों की होम डिलीवरी डिलीवरी मैन द्वारा की जाती थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा भी हॉटस्पॉट एरियो में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। लेकिन हॉटस्पॉट एरियो से अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिल सका। हॉटस्पॉट एरियो में रहने वाले लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा था। करीब 29 दिन बाद हॉट स्पॉट से मुक्त हुए चारों मोहल्लों के लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल कैराना में स्थिति सामान्य हैं। अभी तक कैराना के अंदर कोई भी कोरोना पॉजिटिव के नहीं हैं। एसडीम देवेंद्र सिंह ने बताया कि हॉटस्पॉट को हॉटस्पॉट से मुक्त कर दिया है मंगलवार से एरियों में भी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी। मोहल्लों के बाहर लगी बेरिंगकेटिंग को धीरे-धीरे हटाया जायेगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires