मेरठ: सब्‍जी के ठेलों को पलटाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

2020-05-11 3,908

meerut-police-overturn-vegetable-cart-near-covid-19-hotspot-video-viral-

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक र​विवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस की टीम सब्जी के ठेलों को पलटते हुए नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो मेरठ में सराय बेहलीम इलाके का है। एक छत से बनाए गए 40 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी पुलिस टीम की टुकड़ी के साथ देखा जा सकता है। इस 'टीम' में शामिल कई पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़ी सब्जी के ठेलों को पलट देते हैं। इसके बाद इस 'टीम' का नेतृत्व करने वाला पुलिसकर्मी इशारों में अपने अधीनस्थों को आगे बढ़ने के लिए कहता है।

Videos similaires