सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार महिला सहित चार हुए घायल

2020-05-11 3

भरथना कोतवाली क्षेत्र में अलग तीन जगह सड़क दुर्घटनाएं हुईं। रतहरी में दबंगों ने दम्पति को मारपीट घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर तलाश शुरु की है। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में दम्पति समेत चार बाइक सबार गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में गांव के कई नामजदों ने एक ग्रामीण दम्पति को दबंगई के बल पर मारपीट कर घायल कर दिया। पहली सड़क दुर्घटना भरथना बकेबर मार्ग स्थित ग्राम मोढादेव के निकट घटित हुई जिसमें बाइक सबार बबलू पैतीस बर्ष पुत्र बैचेलाल आदर्श नगर,कस्बा भरथना को स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के बाद गम्भीर हालत में जिलाचिकित्सालय रैफर किया है। दूसरी सड़क दुर्घटना कस्बा स्थित इटावा रोड़ के एसएवी इंटर कालेज के निकट घटित हो गई जिसमें कस्बा के जबाहर रोड़ निबासी अजय कुमार पुत्र रामभरोसे लाल गम्भीर रूप से चोटिल हो गया जिसे प्रार्थमिक उपचार के बाद जिलाचिकित्सालय रैफर किया गया है। वहीं तीसरी सड़क दुर्घटना ऊसराहार भरथना मार्ग स्थित ग्राम भोली चौराहा पर उस समय घटित हो गई जब ग्राम रमायन का एक दम्पति बीमार रिश्तेदार को देखने बाइक से निकला था। जैसे ही बाइक सवार दम्पति श्यामू पच्चीस वर्ष पुत्र संतोष कुमार व उसकी पत्नी बबली देवी वाइस वर्ष भोली चौराहे पर पहुँचे इसी बीच श्यामू की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई जिसमें दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को घटना स्थल से उठा कर इलाज हेतु भरथना चिकित्सालत भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने सभी गम्भीर घायलों को इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय रैफर कर दिया है।

Videos similaires