अमेठी- सवारियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में दो दर्जन लोग घायल

2020-05-11 19

अमेठी: महाराष्ट्र के नासिक से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक अमेठी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में सवार करीब दो दर्जन जख्मी हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां पर जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल,मामले से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार सुबह तीन बजे की है जब जगदीशपुर थाना अंर्तगत वारिसगंज चौकी क्षेत्र में हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में सवार करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिसमे 3 लोग गम्भीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां पर जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है। वही इस घटना में 3 लोग गम्भीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सुलतानपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 3 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। और ये यूपी के अलग अलग जिले के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल व आवाश्यक कारवाई में जुट गया है। वही जगदीशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में 12 लोग जख्मी हुए थे और कुछ को हल्की चोटे आई थी और 3 तीन लोग गम्भीर घायल थे। जिन्हें उपचार के लिए सुल्तानपुर भेजा गया। आवाश्यक कारवाई की जा रही है।

Videos similaires