कैराना में दो बाइको की जबरदस्त भिड़ंत में एक की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

2020-05-11 10

कैराना: दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मृतक घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे कैराना नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी जावेद अपने 14 साल के बेटे आकिब के साथ बाइक पर सवार होकर शामली जा रहा था। जब वह गांव मन्ना माजरा के समीप इस्लामिया मदरसे के सामने पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में जावेद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा बाइक सवार आमिर निवासी गांव टोडा, थाना झिंझाना गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस पर बार-बार फोन मिलाया। लेकिन 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद राहगीरों ने मृतक व घायलों को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आमिर को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक जावेद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मृतक के जावेद के परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से मना कर दिया हैं। परिजन मृतक के शव को अपने साथ ले गए।

Videos similaires