झांसी: नदी में तैरता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव

2020-05-11 17

झांसी कस्बा गरौठा अंतर्गत लखेरी नदी छोटा गरौठा में लगभग बीस बाइस वर्षीय युवक की नदी में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटनास्थल पर लोग बाग इकट्ठा हो गये। कोतवाली गरौठा पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना दी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल घटनास्थल पर जा पहुंचा। मौके पर पहुंचकर लाश को नदी में से निकाला गया। मौके पर उक्त मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं मृतक के कपड़े नदी के घाट पर ही रखे हुए थे। कपड़ों की जेब में एक मोबाइल फोन जियो बिना बैटरी सिम के मौके पर मिला। वहीं मृतक की जेब में 42 रुपए भी मिले। मोबाइल में बैटरी डालने पर मोबाइल फोन ऑन नहीं हो रहा था। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।