मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस अब घर-घर जाकर एफआईआर लिखेगी। प्रदेश सरकार ने आज से 'एफआईआर आपके द्वार' सेवा शुरू कर दी है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत घटनास्थल पर ही FIR लिखी जाएगी। मामला दर्ज कराने वाले पीड़ितों को थानों के चक्कर नहीं काटने होंगे। प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय के दो थानों से FIR की जा सकेगी। फिलहाल यह सेवा प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी (शहर) और बैरसिया (ग्रामीण) थाना क्षेत्रों और इंदौर के पलासिया (शहर) और हातोद (ग्रामीण) क्षेत्रों से शुरू की गयी है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी इसकी औपचारिक शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू की गई इस सेवा योजना की शुरुआत के मौके पर इंदौर के DIG भी मौजूद थे।