कैराना: जल्द हॉटस्पॉट से मुक्त हो सकते हैं एरिये, पालिका ने कराया सैनिटाइज

2020-05-11 11

कैराना: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद चार मोहल्लों को प्रशासन ने हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। जल्द ही प्रशासन हॉट स्पॉट एरियो को मुक्त कर सकता हैं। पालिका ने सैनिटाइजर मशीन से हॉटस्पॉट एरियो को सैनिटाइज कराया। गत 13 अप्रैल को कैराना के मोहल्ला शेखबद्दा की एक मस्जिद में बागपत से आए तीन जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर प्रशासन ने मोहल्ला शेखबद्दा कायस्थवाडा, जामा मस्जिद, आलकला व इस्लामनगर देहात को हॉट स्पॉट बनाकर सील कर दिया था। वही जमातियो के संपर्क में आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन भी किया जा चुका हैं। सभी लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। जिनको क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद उनके घरों पर भेज दिया गया था। इसके अलावा हॉटस्पॉट एरियो में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी हैं। अभी तक भी हॉट स्पॉट एरियो में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिल सका। वहीं सोमवार को हॉटस्पॉट बनाएं गए एरियो को सील किए हुए 28 दिन का समय पूरा हो चुका हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहें हैं कि प्रशासन जल्द ही कैराना नगर के चारों हॉटस्पॉट एरियों को मुक्त कर सकता हैं। इससे पूर्व नगरपालिका कर्मचारियों ने सैनिटाइजर मशीन से हॉटस्पॉट एरियो को एक बार फिर सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया हैं।

Videos similaires