कोरोना से मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) बुरी तरह से प्रभावित है. शहर में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी तरफ 1118 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report) आई है. अब तक इंदौर में 13,940 सैंपल की जांच की गई है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या 1858 है. इंदौर में हर दिन दो कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 89 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 159 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इस तरह जिले में अब तक 891 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
#Ajitjogi #Covid19 #Lockdown