ब्रिज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने मनाया मदर्स डे

2020-05-10 3

आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा लॉक डाउन के समय मदर्स डे मनाया गया इस दौरान बच्चियों ने अपनी मम्मी ओं के लिए अलग-अलग तरह के उपहार बनाए जिसको पाकर मम्मीओ ने हर्ष व्यक्त करने के साथ आशीर्वाद दिया l पहला उपहार कुमारी ओजस्विनी शर्मा के द्वारा अपनी मम्मी श्रीमती श्वेता शर्मा वार्ड नंबर 66 नगर पार्षद मथुरा व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश का स्केच बनाकर भेंट किया जिसे पाकर श्रीमती श्वेता शर्मा ने अपनी बेटी को आशीर्वाद देने के साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की l मदर्स डे पर कुमारी एकता शर्मा के द्वारा अपनी मम्मी श्रीमती रेखा शर्मा मथुरा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के लिए केक बनाकर उन्हीं से केक कटवा कर उन्हें खिलाने के दौरान एक गाना सुनाया इस दौरान उन्होंने बेटी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की l नन्ही अद्विता सिंह उर्फ मिस्टी मैं अपनी मदर के लिए एक मुकुट बनाया जिसको उसने अपनी मम्मी की मम्मी यानी नानी को भेट क्या जिसे पाकर नानी का खुशी का कोई ठिकाना ना उन्होंने उस नन्ही बच्ची को आशीर्वाद देने के साथ ईश्वर से प्रार्थना की के बच्ची जीवन में आगे बढ़ कर कुछ देश के लिए काम करें l इस अभियान के लिए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए सभी मां को मदर्स डे की बधाई दी l

Videos similaires