कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जहां शहर और छोटे कस्बे संक्रमण से बचने को हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, वहीं सरकारी आवासीय केंद्रों में रहने वालों के लिए सरकार सर्वोच्च सावधानी बरतते हुए इन्हें संक्रमण से दूर रखने के पुरजोर प्रयास कर रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर (शहर) के अंतर्गत संचालित राजकीय एवं स्वयंसेवी संस्थानों की ओर से संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, वृद्धाश्रम, शिशु गृह, बालिका गृहों में भी काफी सावधानी बरती जा रही है।
इन आवासीय गृहों में नए बालक-बालिकाओं, महिलाओं को प्रवेश देने से पूर्व बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग विभागीय आवासीय गृहों में क्वारेंटाइन सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर (शहर) संदीप कुमार ने बताया कि इन सेंटर्स में नया प्रवेश लेने वाले बालक-बालिकाओं को अलग रखकर उनकी नियमित चिकित्सकीय जांच करवाई जाती है। उनके आने के 15 दिनों के बाद ही संबंधित श्रेणी के आवासीय गृह में उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।