mothers day jaipur police

2020-05-10 456

कोरोना संकट काल के बीच आज मदर्स डे है। इस आपदा की घड़ी में समाज में तमाम ऐसी कोरोना वॉरियर्स हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी कर देश के प्रति अपना फर्ज पूरा करने में जुटी हैं। पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस गश्त दल की ओर से आज कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में मातृत्व दिवस मनाया जा रहा है।