राशन कम देने की शिकायत करने पर कोटेदार ने की युवक की पिटाई

2020-05-10 15

थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में राशन कम देने पर कोटेदार को टोकना ग्राहक को भारी पड़ गया। विरोध करने पर कोटेदार व उसके दो बेटों ने युवक की पिटाई कर दी। भुक्तभोगी ने थरियांव थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। बिलंदा कस्बे में कोटेदार की पिटाई का मामला अभी सुलझा भी नही था कि हसवा विकास खंड के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में नया विवाद सामने आया है। मुसैदापुर गांव का रहने वाला सनी पुत्र हीरा लाल निवासी राशन लेने कोटेदार के यहां गया था। कम राशन देने पर सनी ने विरोध दर्ज किया जिस पर कोटेदार बाल कुमार उर्फ राजा व उसका बेटा धीरू व एक अन्य नें सनी की पिटाई कर दिया। सनी का कहना है कि कयी दिन से लगातर कोटेदार टरका रहा था। इसके बाद जब राशन मिला तो कम दिया । टोकने पर कहा कि राशन कम नही देगें तो कमांएगे क्या।‌ विवाद बढने पर सनी को जमकर मारापीटा। युवक ने इसकी तहरीर थाना थरियांव में दिया है।‌एस ओ विनोद गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है । मामले को जांच कर कार्यवाई की जाएगी। खाद्य निरीक्षक आलोक मिश्र का कहना है कि मामले की जानकारी नही है।

Videos similaires