अचानक मौसम का मिज़ाज़ बदला, छाए चारो और काले बादल

2020-05-10 6

अचानक मौसम का मिजाज बदला यूपी के शाहजहांपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया दुपहरी में आकाश में काले बादल घिर आए। काली घटा के साथ तेज आंधी बारिश से दोपहर 2 बजे ही अंधेरा छा गया और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया मौसम के बदलते रुख से लोग हल्की ठंड महसूस कर रहे है मौसम के बदले इस मिज़ाज़ व आंधी से अभी नुकसान का आंकड़ा नहीं लगाया गया है आज दोपहर शहर के कई जगहों पर तेज आंधी और गरज चमक की घटना हुई। साथ में बारिश भी हुई। जिससे गर्मी से लोगों को राहत तो मिली। मगर इस बारिश से खेत में खड़ी टमाटर, जेठुवा हरी सब्जी और आम की फसलों को भारी नुकसान पहुचने की आशंका जताई जा रही है। 

Videos similaires