ट्रैक्टर ट्राली सहित तीन युवक कुएं में गिरे बड़ोद में चल रहा उपचार

2020-05-10 77

आगर मालवा - बड़ोद ट्रैक्टर ट्राली सहित एक युवा एवं दो बच्चे कुए में गिरे। बड़ोद थाना अंतर्गत ग्राम सूदवास में ट्राली लेकर जा रहे एक युवक साथ में उस ट्रैक्टर ट्राली में दो बच्चे भी बैठे थे। बताया जाता है कि ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर ट्राली दो बच्चों सहित कुएं में जा गिरा। कुएं में लगभग 2 फीट पानी भी भरा हुआ था। इनके गिरने की सूचना बड़ोद पुलिस को मिली बड़ोद पुलिस एवं  थाना प्रभारी सहित टीम ग्राम सूदवास पहुंची जहां पर रेस्क्यू कर सभी को निकाल लिया गया एवं बड़ोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस के साथ-साथ इन तीनों को निकालने में ग्रामीण जनों की भी काफी मदद रही। ट्रैक्टर ट्राली सहित कुएं में गिरने वाले युवक और दो बच्चे तीनों जीवित है। दोनों बच्चों की उम्र लगभग आठ से दस साल बताई जा रही  है। 

Videos similaires