कोसी को पूरी तरह सील किया गया प्रशासन की पैनी नजर

2020-05-10 7

कोसी के सील करने की कार्यवाही शुरू हुई। पुलिस फ़ोर्स पहुची। बेरिकेडिंग लगी। हर चौराहे पर लगेगी पुलिस : कोसी कलाँ गोपाल बाग चौकी के समीप गोपाल बाग से कोसी की सीमा को सील करते हुए कोसी का प्रशासन ना तो कोसी से कोई गोपाल बाग की तरफ जाएगा ना ही कोई गोपाल बाग की तरफ से कोसीकला के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा| समस्त कोसी के व्यापारियों को सूचित किया जाता है की co छाता श्री जगदीश कालीरमण जी से फोन पर बात हुई उन्होंने बताया कि कोसी को चारो तरफ से सील कर दिया है अब कोसी से कोई दुकानदार जैसे परचून,किराना,फल,सब्जी,पशु चारा,कृषि संबंधी दुकानें नहीं खुलेंगी | केवल मेडिकल की दुकान खुलेंगी,फल सब्जी व आवश्यक समिग्री पुलिस प्रशासन व समाज सेवियों के सहयोग से घर घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इस महामारी के समय में शान्ति रखे ,घर में रहे ,प्रशासन का सहयोग करे। 

Videos similaires