दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाले लोगों के लिए आर्थिक सहायता की मांग

2020-05-10 141


कोरोना खत्म होने तक पांच हजार मासिक आर्थिक सहायता दे राज्य सरकार

सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र


सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते आम आदमी की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। राष्ट्रव्यापी लॉक डॉउन की वजह से घर का मुखिया घर में ही कैद रहने पर मजबूर हो गया है, ऐसी स्थिति में अपना व अपने परिवार का पेट भरना ही मुश्किल हो गया है। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपए मासिक आर्थिक सहायता करनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में दैनिक जीवन की सामान्य जरूरतों को पूरा करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट आ गया है। जैसे नाई, धोबी, मोची, फूल पत्ती का कार्य करने वाले बागवान, पर्यटन व्यवसाय से जुडे गाईड, ऑटो टेक्सी ड्राइवर, हैंडिकाफ्ट से जुड़े व्यक्ति, पर्यटकों के मनोरंजन से जुडे लोगों सहित ऐसे ही अनेक क्षेत्र के लोग और उनके परिवार है जिनकी आज उदर पूर्ति होना मुश्किल हो गया है। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को 5-5 हजार रूपए प्रतिमाह सहायता राशि के रूप तब तक प्रदान करें जब तक कि इस संकट से छुटकारा नहीं मिल जाए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires