कैराना: घरों में रहकर धूमधाम से मनाया मदर्स डे, मां को ग्रीटिंग देकर किया विश

2020-05-10 17

लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती। वैसे तो मां का हर दिन होता पर इस दिन इसको बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। भारत में यह मई के दूसरे रविवार को हर साल मनाया जाता हैं। प्रत्येक वर्ष स्कूलों कॉलेजों में भी इसे धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार भारत वर्ष में कोरोना का कहर जारी हैं। जिस कारण सभी ने अपने घरों पर रहकर अपनी मां को मदर्स डे विश किया। कैराना नगर के एन ए पब्लिक स्कूल में भी हर साल मदर्स डे धूमधाम से मनाया जाता था, परंतु इस बार लॉक डाउन लगने के कारण स्कूल बंद हैं। स्कूल के छात्र छात्राओं को व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाया जा रहा हैं। रविवार को मदर्स डे पर बच्चों ने घर पर ही रह कर मदर्स डे मनाया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपनी मांओ को ग्रीटिंग कार्ड्स तैयार कर और अन्य तरह से कुछ ना कुछ देकर विश किया। वहीं एन ए स्कूल की छात्रा सामिया सिद्दीकी ने बताया कि इस बार लॉक डाउन हैं और स्कूल बंद हैं, इसलिए उसने घर पर ही रह कर मदर्स डे सेलिब्रेट किया। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires