इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि प्रशासन के साथ बैठक कर दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसमें नेगेटिव और पॉजीटिव पेशेंट्स की सूची सार्वजनिक होगी और मरीज के मोबाइल पर भी सूचना मिलेगी। इसके अलावा सांसद लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी अस्पतालों की ज्यादा बिलिंग की शिकायत आ रही थी इसलिए तय शुल्क की गाइडलाइन बनाकर सरकार की मंजूरी के लिए भेजा है, इसके बाद निजी अस्पताल उससे ज्यादा बिल नहीं ले पाएंगे।