रामपुर: थाना गंज क्षेत्र के एक मोहल्ले में आरोप है कि एक पड़ोसी युवक ने पड़ोस के रहने वाले बच्चों को धोखे से केरम के बहाने बुलाकर 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किया है। जिसमें किसी ने थाना गंज पुलिस को सूचना कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना गंज पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से हिरासत में ले लिया है। पुलिस थाने ले आई है 8 साल के बच्चे को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया गया है, जबकि कुकर्म करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में है। जिसकी तफ्तीश की जा रही है। सीओ विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि 8 साल का बच्चा खेल रहा था। पड़ोसी ने कैरम खेलने के बहाने बुलाया।और कुकर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।