मौलाना साद को अगर BJP बचा रही होती तो कांग्रेस वाले आंदोलन कर रहे होते : सुधांशु त्रिवेदी

2020-05-09 23

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को डेढ़ महीने हो गए हैं. कोरोना फैलाने का लगातार आरोप मौलाना साद पर लग रहा है. आरोप है कि मौलाना साद ने अपने अनुयायियों को कहा कि वह डॉक्टरों के पास न जाएं और अगर जाएं तो सिर्फ मुसलमान डॉक्टरों के पास जाएं. इसी पर बड़ा सवाल यह है कि आखिर कम्युनल वायरस कौन फैला रहा है. बड़ी बहस देखिए सुधांशु त्रिवेदी और आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ. 

Videos similaires