सहारनपुर: खेत मे कूड़ा (मलबा) डालने को लेकर दो पक्षो में चले जमकर लाठी डंडे

2020-05-09 3

सहारनपुर ख़बर:खेत मे कूड़ा (मलबा) डालने को लेकर दो पक्षो में चले जमकर लाठी डंडे मारपीट में कई लोग घायल, दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर।एक पक्ष को आयी गंभीर चोट, पुलिस ने दबंग लोगो के खिलाफ किया 307 में मुकदमा दर्ज, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आज हुआ वायरल। थाना देवबंद कोतवाली के गांव दिवाल्हेड़ी की घटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने उक्त सम्बन्ध में दी जानकारी।

Videos similaires