कल शाम से लापता तीन बच्चों की तालाब से निकली डेड बॉडी

2020-05-09 31

मन्दसौर के सीतामऊ से कल शाम लापता हुए 3 बच्चो की डेड बॉडी हुई बरामद, नज़दीकी बने तालाब से बरामद हुए बच्चो के शव, मृतकों में योगेश और नागेश है सगे भाई, 10 से 13 वर्ष के बीच है तीनो बच्चो की उम्र, कल शाम से गायब थे तीनो बालक, पुलिस और ग्रामीणों के 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद मिली तीनो बच्चो की लाश। 1. नागेश पिता सुरेश बलाई उम्र 10 साल निवासी अयोध्या बस्ती 2. योगेश पिता सुरेश बलाई उम्र 10 साल, निवासी अयोध्या बस्ती 3. दीपक पिता कमलेश खाती उम्र 13 साल निवासी खाती मौहल्ला सीतामऊ। 

Videos similaires