मंदसौर एसपी चौधरी जाते जाते मंदसौर की जनता का किया धन्यवाद

2020-05-09 18

मंदसौर में लगभग 11 माह से एसपी पद पर पदस्थ हितेश चौधरी ने मंदसौर वासियों का मीडियो साथियों का जनप्रतिनिधियों को सहित सभी का धन्यवाद आभार माना। मंदसौर की कमान को हितेश चौधरी ने बहुत ही तत्परता से निभाया। हितेश चौधरी ने कहा कि मंदसौर में मेरा कार्यकाल अच्छा रहा सभी का प्यार व स्नेह मुझे मिला। मंदसौर की जनता ने भरपुर सहयोग दिया मैं सबका आभारी हूं ट्रांसफर एक प्रक्रिया है। मंदसौर जिला खतरनाक मोड़ से गुजरा है प्रदेश में मंदसौर जिले में बाढ़ आपदा से, भू माफिया से व अभी कोरोना महामारी से निपटने में जनता की मदद हर प्रकार से मिली।

Videos similaires