आरडी गार्डी अस्पताल सवालों के घेरे में, लोगों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

2020-05-09 237

उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था इसके बाद अब कुछ और लोगों ने वीडियो में अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में दिख रहे शख्स ने बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी। जिस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया उस समय उनको निमोनिया था, बीपी लो था, जिसकी जानकारी डॉक्टर्स को मैने दी थी। लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। अस्पताल में शवों को खुले में रखे जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों ने सैनिटाइजेशन कार्य को लेकर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि गैस और दवाई के छिड़काव से वो परेशान हैं, सांस लेने में भी काफी तकलीफ उन्हें हो रही है।गौरतलब है कि इससे पहले भी आरडी गार्डी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का वीडियो वायरल हुआ था।

Videos similaires