गोण्डा: घर में बकरी घुसने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, देखें लाइव वीडियो

2020-05-09 8

गोंडा थाना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ और आधा दर्जन लोग घायल हुए। लाठी-डंडों से जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई में जुटा हुआ है। पूरा मामला थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव का है। जहां पर घर में बकरी घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि लोग लाठी-डंडों से मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और कार्रवाई में जुटी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इसमें और तेजी से कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Videos similaires