कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच रतलाम के लिए शनिवार शाम को राहत की खबर आई है। यहां के जवाहर नगर क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्र को खोल दिया गया है, हालांकि धारा १४४ लागू रहेगी व इसका कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। जब यह क्षेत्र खोला गया तो आमजन ने सड़क पर आकर तय दूरी का पाालन करते हुए तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।