पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. लगातार न्यूज नेशन संतों की निर्मम हत्या पर सवाल उठाता रहा है. अभी भी तमाम सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. जैसे- फॉरेस्ट गार्डों ने 2 घंटे सुरक्षित रखा, तो पुलिस हिरासत में संतों की हत्या कैसे हुई? सूचना देने के बाद भी फौरन हरकत में पालघर पुलिस क्यों नहीं आई? पुलिस को मौके पर पहुंचने से 2.30 घंटे क्यों लगे? पुलिस ने संतों को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? संतों के शव 9 घंटे तक सड़क पर क्यों पड़े रहे? वहीं कांग्रेस नेता ने मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसी पर देखिए बड़ी बहस दीपक चौरसिया के साथ.
#Palgharmoblynching #maharashtra #saintsmoblynching