औरैया में आज PRV डायल-112 द्वारा थाना अजीतमल में सूचना दी कि जनपद इटावा क्षेत्र से जनपद औरैया आते समय जूल्हूपुर के पास एक क्रेन पलट गयी है जिसका नं0 HR-55 Q 1023 है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी अजीतमल ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुचे तथा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो पता चला कि एक ट्रक दूसरी साइड से औरैया से इटावा की ओर जा रहा था, जब दोनो वाहन अपनी- अपनी साइड से गुजर रहे थे, तभी औरैया की तरफ से जा रहे ट्रक का टायर फट गया। जिससे क्रेन चालक लालू यादव घबरा गया तथा क्रेन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। क्रेन में बैठे 20 व्यक्तियो मे से 19 लोगो को काफी चोटे आई। जिसे थाना अजीतमल पुलिस ने घायलो के CHC अजीतमल उपचार हेतु भर्ती कराया गया। तथा चिकित्सको द्वारा गम्भीर चोट होने के कारण तत्काल जिला अस्पताल औरैया से सैफई जनपद इटावा रिफर किया गया। तथा क्रेन में थाने पर खड़ी है पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।