लखनऊ: गाली गलौज का विरोध करने पर बुजुर्ग की पीट पीटकर कर हत्या

2020-05-09 13

बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली इलाके के बेहटा कोड़ा गांव का है। यहां घर के दरवाजे पर आपस में गालीगलौज कर रहे मोहल्ले के कुछ लोगों का विरोध करने की कीमत एक बुजुर्ग ने अपनी जान देकर चुकाई। हमलावर लोगों ने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग की वहीं लाठी डंडे, ईंटो से पीटकर हत्या कर दी। मारपीट में एक महिला घायल भी हो गई। परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग फरार हो चुके थे। परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गांव बेहटा कोड़ा के रहने वाले रामदास (60) अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान गांव के ही छह लोग वहां पहुंचे और आपस में जोर-जोर से गालीगलौज करने लगे। रामदास ने उन्हें अपने घर जाकर गालीगलौज करने से मना कियक तो आरोपी पक्ष बौखला गया और रामदास को पीटना शुरू कर दी। बेटे प्रेमचंद्र ने बताया कि हमलावरों ने रामदास के सिर में लाठी मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में सीओ बिसौली का कहना है कि झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के घर वालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires