कैराना: बसों से आए श्रमिक मजदूर बोले नहीं लिया गया कोई किराया

2020-05-09 5

लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूर बसों के द्वारा अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। जब बुलेटिन ऐप ने मजदूरों से बात की तो उन्होंने बताया कि बसों में उनसे किराया नहीं लिया गया और वह जल्द ही अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। लाॅक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक मजदूरों को बसों व ट्रेन से लाने के लिए सरकार ने जैसे ही आदेश दिए। उसके बाद कुछ स्थानों पर रेलवे विभाग की ओर से मजदूरों से किराया वसूला जा रहा था। जिसमें सरकार की किरकिरी हो रही थी। शनिवार को हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज बस की बसों के द्वारा लाया गया। जनपद शामली के कस्बा कैराना में पहुंचे श्रमिक मजदूरों जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनसे रोडवेज बसों में किराया नहीं लिया गया। मजदूरों का कहना है कि वे किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर अनिल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा हरियाणा के चरखी दादरी के प्रशासन की ओर से जारी सूची के हिसाब से एक बार में करीब 40 मजदूरों को बसों में लाया जा रहा हैं। वहां पर भी सभी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही हैं। तभी उनको उनके घर भेजा जा रहा है।

Videos similaires