अंबिकापुर. राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम परधौनी में नक्सलियों से मुठभेड़ में शुक्रवार की रात थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली भी मारे गए हैं। शहीद एसआई का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके गृहग्राम सरगुजा के खाला पहुंचा। शव देख उनके परिजनों के रोने का ठिकाना न रहा। यहां काफी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों व पुलिस विभाग के आला अफसरों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस बीच शहीद एसआई के पिता बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है, शासन ध्यान दे ताकि ऐसे एंकाउंटर न हों। कलेजा फट रहा है।