राजस्थान : 57 नए कोरोना मरीज मिले

2020-05-09 109

उदयपुर20, जयपुर15, अजमेर में 11 पॉजिटिव मिले
पाली3,चूरू,राजसमंद में2-2 और बाड़मेर,जालौर,दौसा कोटा में 1-1 मरीज मिला
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 3636
2021 मरीज हुए रिकवर


देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
देश के 75 जिलों में एक स्टडी शुरू करने की योजना बना रहा है। ताकि इन जिलों में पता लगाया जा सके कि कहीं इन जिलों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन तो शुरू नहीं हो गई है। 75 जिलों में राजस्थान के जयपुर और जोधपुर भी शामिल है। इधर राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 57 नए कोरोना पॉजटिव मरीज मिले। उदयपुर में आज भी सबसे अधिक 20 कोरोना मरीज मिले जबकि जयपुर 15, अजमेर11, पाली3, चूरू,राजसमंद में 2-2 और जालौर,दौसा,बाड़मेर,कोटा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। राहत की बात ये रहीं आज प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई । प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3636 हो गई है वहीं 103 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।

उदयपुर में दो दिन में 79 मरीज
उदयपुर जिला अब एक नया हॉट स्पॉट बन रहा है। जिले में पिछले दो दिनों में 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है। बता दें कल जिले में सबसे अधिक 59 मरीज मिले थे जबकि आज सुबह आई रिपोर्ट में भी सबसे अधिक 20 नए मरीज सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है ।

जयपुर में आज सुबह 15 मरीज मिले
राजधानी जयपुर में भी लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । आज भी परकोटे सहित अन्य क्षेत्रों से 15 नए मरीज सामने आए । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1160 हो गया है वहीं 56 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है ।

अजमेर में आंकड़ा 200 पार
अजमे में जिले में आज सुबह 11 कोरोना मरीज मिले । जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 207 पहुंच गया जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।

अन्य जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज
आज सुबह आई रिपोर्ट में इन जिलों के अलावा पाली3,चूरू,राजसमंद में2-2 और बाड़मेर,जालौर,दौसा कोटा में 1-1 कोरोना मरीज मिला ।

2021 मरीज हुए रिकवर
प्रदेशभर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 9 मई सुबह 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में 3636 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । 3636 मरीजों में से 2021 मरीज रिकवर हो चुके है जबकि 1512अभी एक्टिव केस बचे है। इनके अलावा 103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । बड़ी राहत वाली बात ये है की रिकवर हुए केसों में 1771 मरीजों को तो अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है ।

जयपुर में 720 मरीज रिकवर
राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 720 मरीज रिकवर हो चुके है जबकि 641 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है । अगर एक्टिव केसों की बात करें तो जिले में 386 एक्टिव केस बचे है ।


152245 लोगों की हुई जांच
प्रदेश 1 लाख 52 हजार 245 सैंपल लिए जा चुके है इनमें से 1 लाख 46 हजार 198 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 3636 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 2 हजार 411 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।