Aurangabad Train Accident Update:17 मजदूरों की आखिरी नींद, मौत की खबर सुन रो पड़े PMModi और CM Shivraj । Migrant Workers

2020-05-08 5

#AurangabadTrainAccident #RailAccident #MigrantWorkers
महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad) में रेल पटरी पर सोए 17 प्रवासी मजदूरों (migrantlabourer) पर से मालगाड़ी (goodstrain) गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई। यह सभी रेलवे ट्रैक (railwaytrack) पर सो रहे थे। हादसा (mishap) औरंगाबाद—जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ। करमाड पुलिस मौके पर है। यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.15 बजे हुई।
#Aurangabad #Maharashtra #TrainAccident
बताया जा रहा है कि इनमें से 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने बाद में दम तोड़ दिया। ये प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य मध्य प्रदेश लौटने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार होने के लिए महाराष्ट्र के जालना से भुसावल जा रहे थे कि वे थककर रेल की पटरियों पर ही सो गए। यह घटना नांदेड़ प्रभाग में बदनापुर से करमाड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।