कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक संस्था के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए। संस्था ने लोगों को कोरोना के कहर से अवगत करवाया। साथ ही इसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। शुक्रवार को दिल्ली की सामाजिक संस्था काफिला केयर फाउंडेशन की ओर से कैराना नगर के बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर पुलिस की मदद से राहगीरों को निःशुल्क फेस मास्क बांटे। काफिला केयर फाउंडेशन के फाउंडर नसीम ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से राहगीरों को 1000 थ्री लेयर व 100 फेस मास्क N95 निःशुल्क बांटे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं, यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार है तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस को जागरूकता व सावधानियों से ही हराया जा सकता हैं। जिसके लिए बार-बार हाथ साबुन से धोए, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।