अगले तीन दिनों तक यूपी में बिकेगी सस्ती शराब और बीयर

2020-05-08 176

अगले तीन दिनों तक यूपी में बिकेगी सस्ती शराब और बीयर
#शराब #बियर #देसीशराब #मदिरा #विदेशीमदिरा #Sarab, Wine #beer #desisarab #videsisarab #wineshop #Beershop #alcohol
उत्तर प्रदेश में बढ़े हुए दामों पर शराब और बीयर की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। तब तक प्रदेश की सभी फुटकर दुकानों पर डिस्टलरियों से बढ़े हुए नए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) अंकित किए हुए शराब और बीयर की बोतलें व केन आ जाएंगे। फिलहाल इस समय राज्य में पुराने स्टाक की ही शराब और बीयर पुराने दामों पर ही बेची जा रही है। इसलिए जिन दुकानों पर पुराने दामों की शराब या बीयर का स्टॉक है, ग्राहक ढूंढ-ढूंढकर वहां पहुंच रहे हैं और खरीद रहे हैं। इसके अलावा अगर कोई एमआरपी से ज्यादा दाम वसूल कर शराब और बीयर बेचने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ आबकारी विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

Videos similaires