गोकुलदास अस्पताल में लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रुप से रद्द कर दिया है। सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने पुष्टि करते हुए बताया कि,6 घंटे में 6 मौतों के बाद की कार्रवाई की है। अब अस्पताल नए मरीज भर्ती नहीं कर पाएगा। अस्पताल प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य विभाग से कोई सम्पर्क नहीं किया गया। फिलहाल अस्पताल में कुल 13 मरीज भर्ती है,जिसमे आईसीयू में एक मरीज और 12 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती है। इन्हें भी अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करने पर स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है। हॉस्पिटल की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।