migrant-workers-arrive-in-basti-in-special-trains
बस्ती। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी और लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिको को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। गुरुवार (7 मई) को गुजरात के नडियाद से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बस्ती पहुंच। ट्रेन में बस्ती समेत विभिन्न जिलों के सवार 1218 प्रवासी श्रमिक के कदम स्टेशन के प्लेटफार्म पर पड़े तो चहलकदमी बढ़ गई। प्रशासन ने शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए सबकी थर्मल स्क्रीनिग कराई।