सामाजिक दूरी के नियम की पालना नहीं

2020-05-08 13

सामाजिक दूरी के नियम की पालना नहीं
चेताने के बाद भी नहीं मान रहे लोग
बारां जिले ग्रीन जोन में होने के कारण यहां पर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हैं। जिसके तहत जिले में कुछ गतिविधियां सुचारू रूप से चलाई जा सकती है लेकिन यहां देखने में आ रहा है कि पूरा बाजार खुला हुआ है। सामाजिक दूरी के नियमों की पालना नहीं की जा रही। दुकानदार और व्यापारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। बड़ी संख्या में एेसे लोग भी हैं जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे। हालांकि जिला और पुलिस प्रशासन लोगों से बार.बार अपील कर सोशल डिस्टेंसिंग करने तथा मास्क का उपयोग करने के लिए बार.बार अपील कर चेतावनी दे रहे हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं दूसरी ओर बाजारों में बढ़ते दबाव के चलते वाहनों की आवाजाही भी बढ़ी है। जिसके चलते लोग सड़कों पर अपने वाहन खड़े कर खरीदारी व अन्य कार्य में व्यस्त हैं। जिससे शहर के अंदरूनी इलाकों समेत कई मुख्य मार्गों पर जाम के हालात बनते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस भी कार्यवाही नहीं कर रही है।

Videos similaires