विरोध में किया प्रदर्शन
कोटा के मकबरा थाना क्षेत्र में कफ्र्यू की अवधि बढ़ाए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विरोध जताने के लिए सैकड़ों लोग देर रात थाने की टिप्पन चौकी के बाहर जमा होने लगे। आधी रात तक यहां करीब ३०० से अधिक लोग एकत्र हो गए। यह लोग भीमगंजमंडी की तरह मकबरा क्षेत्र में भी कफ्र्यू खोलने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि करीब एक माह से कफ्र्यू से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें सब्जी दूध जैसी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है। इसके अलावा उनके पास रुपए भी समाप्त हो गए हैं, ऐसे में कफ्र्यू और बढ़ाए जाने से उनकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी। इधर जिला प्रशासन की ओर से दो खंड अधिकारियों को मौके के लिए रवाना किया गया। साथ ही, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया । प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने उनकी समझाइश की।