Video: ICICI बैंक के ATM में घुसा जहरीला किंग कोबरा, कैश निकालने गए लोगों की निकली चीख

2020-05-08 6

omg-7-feet-poisonous-cobra-snake-enter-in-icici-bank-atm-in-ghaziabad-in-lockdown-horrible-video-

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक एटीएम में कैश निकालने गए लोगों की चीख निकल गई। गाजियाबाद के गोविंदपुरी स्थित ICICI बैंक के ATM में कैश निकालने पहुंचे शख्स ने जैसे ही एटीएम मशीन रूम का दरवाजा खोला उसकी नजर मशीन के पास रेंग रहे 7 फीट लंबे सांप पर गई। सांप को देखते ही वो चिला उठा, फिर क्या था, वहां अफरा-तफरी मच गई। एटीएम के बाहर तैनात गार्ड से फौरन ATM का दरवाजा बंद कर दिया। कई घंटों तक सांप एटीएम के भीतर तांडव मचाता रहा। इसके बाद वो एटीएम मशीन के भीतर घुस गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है।

Videos similaires