इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 8 मई से ग्रीन व ऑरेंज जोन की अधीनस्थ अदालतों को खोलने का निर्णय लिया था। जिसके बाद अदालतें खोली गई। इस दौरान कचहरी के मुख्य गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं व अधिकारियों से पूछताछ के बाद अंदर भेजा जा रहा है। हाई कोर्ट ने आदेश दिया हैं कि ग्रीन जोन में सभी प्रकार की अदालतें बैठेगी। वहीं जनपद शामली ऑरेंज जोन में मौजूद है। ऑरेंज जोन में सत्र न्यायालय, विशेष न्यायालय पाॅक्सो, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट की अदालतें ही बैठने के आदेश हुए हैं। वहीं शुक्रवार को कैराना स्थित चारों अदालतें खोली गई। उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में अदालतों के माध्यम से लंबित, नवीन जमानत प्रार्थना पत्र तथा लंबित नवीन अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई व निस्तारण हेतु संचालित न्यायालयों में कार्य किया जा रहा हैं। जहां पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही हैं। सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा हैं। अदालतें खुलने के बाद कचहरी के मुख्य गेट नंबर एक पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। जहां पर अधिवक्ताओं वादकारियो को पूछताछ के बाद कचहरी में प्रवेश दिया जा रहा हैं।