— 19 जून तक रहेगा अवकाश
— हालात सही रहे तो 20 जून को खुलेंगे स्कूल
— जयपुर रीजन में भी 11 से ही है ग्रीष्मावकाश
जयपुर। कोराना महामारी के संक्रमण के कारण इन दिनों लॉकडाउन है, ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो इसके लिए आॅनलाइन क्लास चल रही हैं। केन्द्रीय विद्यालयों की कक्षा 10 और 12 की लाइव क्लास भी शुरू हो गई हैं जो 17 मई तक चलेंगी। इसी बीच केन्द्रीय विद्यालयों में 11 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएगा। 40 दिन का इनमें अवकाश रहेगा। जयपुर रीजन सहित देश के 15 रीजन में यह अवकाश होगा। जानकारी के अनुसार जयपुर रीजन में 78 केन्द्रीय विद्यालय हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी पर हालात काबू में रहे तो 20 जून से फिर से स्कूल खुलेंगे।
इसी के साथ इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस बार प्रवेश प्रक्रिया काफी देरी से शुरू होगी। केन्द्रीय विद्यालय अपने स्तर पर अलग से भी आॅनलाइन क्लास चला रहे हैं।
यह है अवकाश का कैलेंडर
जयपुर, आगरा, चंडीगढ़, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, जम्मू एण्ड कश्मीर, लखनउ, पटना रांची सिल्चर, तिनसुकिया व वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय वाले केन्द्रीय विद्यालयों में 11 मई से ग्रीष्मावकाश होगा तो 40 दिन का होगा। 19 जून तक इन स्कूलों में अवकाश रहेगा।
इसी तरह अहमदाबाद, बेंगलूरू, चेन्नई, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर और भोपाल रीजन में अवकाश 2 मई से शुरू हो गया है। यहां 49 दिनों का ग्रीष्मावकाश रहेगा। 20 जून को स्कूल खुलेंगे। इसी तरह अन्य रीजन में भी अवकाश रहेगा। इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है।