सेक्टर तीन स्थित फोम के गद्दे बनाने वाली टीके पोली फोम प्रालि नामक फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। आग से फैक्ट्री का लोहे का शेड भी पिघलकर नीचे गिरने लगा। फैक्ट्री में रखा फोम व गद्दे सहित सभी सामान आग की भेंट चढ़ गया। इस आग के कारण पड़ोस की वेंकटेश पैकेजिंग कंपनी में नुकसान हुआ है। देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया है।
आग की सूचना पर सेक्टर 3 स्थित पुलिस फायर ब्रिगेड के दो फायर वाहन पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग काबू में आने के बजाय फैलती ही जा रही थी। श्रमिकों के क्वार्टर की ओर आग बढ़ने पर कई श्रमिकों ने ताबड़तोड़ जरूरी सामान व दस्तावेज बाहर निकाल लिए। आग की सूचना लगते ही फैक्ट्री परिसर में रहने वाले कई श्रमिक जान बचाकर परिसर से बाहर निकल गए।