नीमच, जिलें में पिछलें दो दिनों से कर्फ्यू है, जिसके चलतें गुरूवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न हुई है, बैठक के दौरान कंटेंटमेंट एरियों की दुकानों नहीं खोली जाएगी, साथ ही इन एरियों में आना और जाना भी प्रतिबंध रहेंगा, इन ईलाकों में केवल और केवल प्रशासनिक अधिकारी ही पहुंच पाएंगे । वीडियो बाईट : कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह