लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर लोग निकले अपने घरों की ओर

2020-05-07 16

कोरोनावायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा वे लोग परेशान हैं जो अपने घरों से दूसरे राज्यों औैर शहरों में कमाने-खाने के लिए आए थे, जो रोज कमाते-खाते हैं।  इनके पास अब न तो पैसे है और न ही खाने के लिए खाना है। अब ये गाड़ियों व लोग पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े हैं। 

Videos similaires