पानी निकासी के विवाद में चाकू बाज़ी,1 की मौत

2020-05-07 3

रामपुर में थाना अजीमनगर के रतनपुरा शुमाली में पड़ोसी से नाली में जल निकासी को लेकर हुए विवाद में 22 वर्षीय मुजम्मिल पुत्र जमील को पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया जबकि उसका भाई घायल हो गया और जबकि आरोपी पड़ोसी मसीता के परिवार के लोग फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात आंधी तूफान बारिश से गली में जलभराव हो गया।मुजम्मिल का बजरपुर रेता पड़ा हुआ था जिससे पड़ोसियों ने कहा कि रेता नाली में घुसने के कारण जल की निकासी बंद हो गई है जिससे पड़ोसी नाली खोदने लगे। जिसको लेकर ये विवाद हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जमील अहमद वे मसीता पड़ोसी हैं।दोनो के यहा निर्माण का कार्य चल रहा है।बजरपुर रेत से पानी की निकासी बंद हो गई थी।जिसको लेकर ये विवाद हुआ।विवाद में जमील के बेटे की मौत हो गई और उसका भाई घायल है।आरोपी फरार हो गए है।पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

Videos similaires