लामा के खून में मिली असरदार एंटीबॉडी
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में हुई स्टडी
कोरोना वायरस को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की एक स्टडी के मुताबिक लामा के शरीर से निकलने वाली 2 खास तरह की एंटीबॉडीज को मिलाने पर तैयार नई एंटीबॉडी वायरस को इंसानी कोशिकाओं से जुडऩे से रोक देती है। ये स्टडी 5 मई को वैज्ञानिक जर्नल ब्मसस में छपी है।
कोरोना वायरस असल में स्पाइक यानी नुकीली संरचना वाला होता है जो हमारे शरीर की कोशिकाओं में पाए जाने वाले प्रोटीन से काफी अच्छे से जुड़ पाता है। दूसरे वायरसों की बजाए कोरोना की यह कांटेदार संरचना ही उसे हमारे लिए ज्यादा घातक बना चुकी है। इसी लाइन को लेकर दुनिया के तमाम वैज्ञानिक जुटे हुए हैं कैसे वायरस और शरीर में उपस्थित कोशिका के इस बॉन्ड को कमजोर किया जाए। इसी सिलसिले में ऑस्टिन की टेक्सास यूनिवर्सिटी ने देखा कि लामा नामक पशु की एंटीबॉडी वायरस से खुद जुड़कर उसे कोशिकाओं से जुडऩे से रोक रही है। इस बारे में शोध में शामिल एक साइंटिस्ट और मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट जैसन मैकलेनन का मानना है कि ये ऐसी कुछ ही एंटीबॉडीज में शामिल हैं जो असर को न्यूट्रलाइज करता दिख रहा है।