मंदसौर: भानपुरा में बकरी चराने गई युवती कुए में मृत मिली

2020-05-07 21

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के ओसरना गांव में किरण नाम की एक युवती अपने पिता के घर से बकरा बकरी लेकर जंगल में चराने के लिए घर से निकली थी कि रास्ते में एक कुए के अंदर गिरी हुई दिखी। वह अचानक कुएं में कैसे गिरी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ऐसा बताया जा रहा है की अपने ससुराल से आठ-दस दिन पहले ही अपने पिता के घर पर गरोठ ससुराल से आई थी और सुबह बकरी चराने के लिए निकल गई थी। हालांकि यह युवती कुएं में कैसे गिरी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पिता के अनुसार यह बकरी चराने गई हुई थी। किसी व्यक्ति के द्वारा कुए के पास चप्पल देखी गई तो तुरंत जाकर युवती के घर पर सूचना दी। युवती को ग्रामीणों की मदद से कुए से बाहर निकाला मगर जब तक देर हो चुकी थी और युवती की मृत्यु हो गई। फिलहाल युवती का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि इस युवती की मृत्यु कुएं में गिरने से कैसे हुई है।

Videos similaires