जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अवंतीपोरा में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने बेगपोरा में एक मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू (Riyaz Naikoo) को मार गिराया. सुरक्षबलों को लंबे समय से आतंकी रियाज नाइकू की तलाश थी. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था. सुरक्षा बलों के जवानों ने कई कई बार उसे घेरा, लेकिन हर बार वह बचकर भाग निकल गया. इस बार नाइकू किसी काम से अपने गांव आया था, जहां सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया.
#Jammukashmir #handwara #RiyazNaikoo